’संचालित 4 एमएमयू के माध्यम से 979 शिविर का हुआ आयोजन’
कोरिया (जोगी एक्सप्रेस)जिले के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने में शासन की मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना महती भूमिका निभा रही है।योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन के माध्यम से अस्पताल की सारी सुविधा खुद लोगों के घर तक पहुँच रही हैं। जिले के सभी नगरीय निकायों में चिकित्सकीय दल, मेडिकल उपकरण, दवाईयों से लैस कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। अब तक कुल 979 शिविरों औसत ओपीडी 52 है तथा 50 हजार 909 मरीजों का इलाज हुआ, वहीं 36 हजार 176 मरीजों को निःशुल्क दवाओं एवं 15 हजार 316 को निःशुल्क लैब टेस्ट की सुविधा मिली।
योजना के प्रथम चरण में नगर पालिका निगम चिरमिरी में दो एमएमयू संचालित किए जा रहे हैं जिनमे अब तक 854 शिविरों के माध्यम से 43 हजार 107 लोगों ने स्वास्थ्य जांच, 30 हजार 387 ने निःशुल्क दवाओं तथा 12 हजार 308 ने लैब टेस्ट का लाभ उठाया। वहीं योजना के द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर तथा शिवपुर-चरचा में 02 अप्रैल 2022 से संचालित एक वाहन के माध्यम से मात्र 3 माह में ही 62 शिविरों में 3 हजार 835 मरीज लाभान्वित हुए तथा 2 हजार 786 को दवाईयों एवं 1 हजार 769 के लैब टेस्ट हुए। नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़, नगर पंचायत खोंगापनी, झगराखण्ड, नई लेदरी के स्लम क्षेत्रों के लिए 03 मार्च 2022 से संचालित एमएमयू वाहन द्वारा इस अवधि में 63 शिविरों में 3 हजार 967 मरीजों की जांच, 3 हजार दवा वितरण, 1 हजार 239 को लैब टेस्ट की सुविधा मिली।