रायपुर ,नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए समाज कल्याण विभाग, जिला रायपुर और उसके अंतर्गत संचालित संस्थाओं के अधिकारियों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपए सहयोग राशि जमा की है ।
यह सहयोग राशि सभी शासकीय संस्थाओं मानसिक रूप से अविकसित बालगृह माना कैंप, शासकीय बहु विकलांग गृह माना कैंप, शासकीय अस्थि बाधितार्थ बाल गृह,शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय मठपुरैना, संयुक्त संचालक राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केंद्र माना कैंप रायपुर एवं समाज कल्याण विभाग जिला रायपुर के अधिकारी-कर्मचारियो ने स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता हेतु दी है । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर कोरोना संकट से निपटने और लोगों की मदद के लिए लगतार बड़ी संख्या में शासकीय, अशासकीय, व्यापारिक और स्वेच्छिक संस्थाएं मुख्यमंत्री सहयता कोष में मदद कर रहीं हैं।