अर्जुनी। छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ द्वारा छत्तीसगढ़ में नियमित योग शिक्षक भर्ती एवं 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बूढ़ा तालाब रायपुर धरना स्थल में 17 से 19 जून तक तीन दिवसीय, साथ ही धरना प्रदर्शन की शुरुआत शुक्रवार से स्थान बूढ़ा तालाब से योग आयोग धरमपुरा तक बाइक रैली के माध्यम से योग जागरण भी किया जाएगा। लगातार योग शिक्षकों के माध्यम से योग में नियमित पद के लिए लगातार विधायको व सांसदों को पत्र व्यवहार किया जा रहा है ।लेकिन अभी तक योग के नौकरी के लिए सरकार के द्वारा कोई घोषणा नही किया गया है। ऐसे में योग योग्यताधारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। योग योग्यताधारीयों का भविष्य आज संकट में है, हजारों की संख्या में डिप्लोमा डिग्री योग विषय में उत्तीर्ण हो करके विद्यार्थीयां निकल रहे है। लेकिन योग में रोजगार की दूर दूर तक कोई संभावना नही है। इसलिए योग योग्यताधारी अब मैदान पर उतरकर सरकार का विरोध कर रहे है। उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, महासचिव खोमेश साहू , केंद्रीय सदस्य शैलेंद्र वासनिक ,मीडिया प्रभारी दीपक कुमार वर्मा ने दी।