भूमपूजन कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र यादव से जनता ने कही
इंग्लिश मिडियम स्कूल बनाने की मांग
भिलाई। वार्ड क्रमांक 47 न्यू खुर्सीपार स्थित जवाहर लाल नेहरू स्कूल परीसर में डोम शेड निर्माण किया जाएगा। करीब 12 लाख की लागत से इसका निर्माण होगा। जिसका 12 जून सुबह 9 बजे भूमिपूजन किया गया। विधायक देवेंद्र यादव की पहल से यह निर्माण कार्य होगा। विधायक की गरीमामय उपस्थिति में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया। अब जल्द ही स्कूल परिसर पर डोम शेड बनाया जाएगा।
इस अवसर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार के बनने के बाद से खुर्सीपार में बहुत सी चीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है। खुर्सीपार के विकास में हमारे मुखिया का पूरा प्यार और सहयोग रहा। सिर्फ खुर्सीपार ही नहीं बल्की प्रदेश की संस्कृति, खानपान एकता,सहयोग,शांति आपसी भाई चारा भी बढ़ा है। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी का खुर्सीपार से लगाव रहा है। जिनके सहयोग से हमने स्टैडियम में फ्लड लाइट लगवाए है। श्री राम चौक मैदान बन गया। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सर्वसुविधायुक्त है। इग्लिश मीडियम स्कूल मिला। छवनी और सेक्टर 4 में भी नया इग्लिश मिडियम स्कूल शुरू होने वाला है। युवा के लिए कॉलेज बिल्डिंग बन जाएगी। हर विषय को ध्यान दे कर काम किया। विधायक श्री यादव ने आगे कहा कि जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव गार्डन का प्रस्ताव बनाएं वे मुख्यमंत्री से डिमांग करेंगे। भिलाई के शुरुआत की अच्छी पहंचान बनाएँगे। सीएम भेंट मुलाकात में जल्द ही खुर्सीपार आएगा। विधायक देवेंद्र ने कहा कि पहले जब हमारी सरकार थी तब खुर्सीपार में स्टेडियम बनाया गया था। जिसका नाम राजीव गांधी स्टेडियम था लेकिन जब बीजेपी की सरकार आई तो नाम बदल कर पं.दीन दयाल कर दिए। अब फिर हमारी सरकार आई तो कुछ लोगों ने कहा कि नाम बदल देते हैं। लेकिन नहीं नाम बदले काम कोई लाभ नहीं मिलता। यह तुष्टि करण है। काम करेंगे उसका लाभ मिलेगा और हमने स्टेडियम का जीर्णोंद्धार कर दिया। जिसका लाभ आज सब को मिल रहा है। विधायक ने कहा कि मुक्ति धाम प्राइवेट जमीन पर है। जीर्णोद्धार नहीं कह पाया तो मुझे वोट मत देना। इस अवसर पर रतन लाल अग्रवाल समाज सेवी, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस तुलसी पटेल, गिरवर बंटी साहू,जोन अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ काम राजू, पार्षद के जगदीश, ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर शर्मा, कन्हैया लाल गौतम, मुरली, राजा देवांगन, शाला विकास समिति विकास केशरवानी,माँ वैष्णो मित्र मंडल सौरभ शर्मा, कमल अग्रवाल, मुकेश चौधरी, हेमन्त साहू, इंद्रजीत सैनी, कार्यक्रम संचलान मनोज पांडे, रघुवीर सिंह, शेरू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एन एसयूआई अमन दीप कौर आदि उपस्थित रहे।
गार्डन और इंग्लिशन मिडियम स्कूल की मांग
क्षेत्र के लोगों ने मुक्तिधाम में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा डबरा पारा चौक के आसपास की सफाई करके अवैध कब्जा को हटाकर यहां बड़ा भव्य गार्डन बनाया जाए। ताकि भिलाई में प्रवेश करते ही लोगों गार्डन की खूबसूरती देखने को मिले। इसके अलावा पंडित जवाहर लाल नेहरू शा. उ.मा. विद्यालय खुर्सीपार को इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने की मांग की गई। जिस पर विधायक देवेंद्र यादव ने सीएम के समक्ष यह सब मांग रखने की बात कही।