सुरक्षा एवं बचाव के साथ मनरेगा कार्यों मे आयी तेजी,6 सौ 11 ग्राम पंचायतों में 66 हज़ार से अधिक मजदूरों हो रहें हैं लाभांवित

बलौदाबाजार भाटापारा जिला बना राज्य का अग्रणी जिला

रूपेश वर्मा

बलौदाबाजार, जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन पर मनरेगा कार्यों में बेहद तेजी आयी हैं।बलौदाबाजार-भाटापारा जिला में लॉक डाउन की विकट परिस्थितियों में भी मनरेगा के जरिए रोजगार दिलाने मे पूरा राज्य में अग्रणी स्थान पर बना हुआ हैं। मनरेगा कार्य पूरा सुरक्षा एवं सतर्कता के साथ किया जा रहा हैं। जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि जिला के सभी जनपदों में 6 सौ 11पंचायतों में 5 सौ 32 कार्य चल रहें है। जिसमें 66 हज़ार से अधिक मजदूर कार्यरत हैं।मजदूरों की संख्या के आधार पर मनरेगा में हमारा जिला राज्य का पहला स्थान पर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा हैं।जिला में मुख्य रूप से ग्राम सुराजी योजना के अंतर्गत गौठान निर्माण, तालाबों का गहरीकरण का कार्य चल रहा है। तालाबों में गोदी खनते समय एक एक गोदी का अंतराल रख कर गोदी का कार्य किया जा रहा हैं। प्रत्येक गोदी में केवल 2 ही व्यक्ति ही खनन का कार्य कर रहें।खनन के पहले एवं बाद में साबुन से हाथों की धुलाई कराई जाती हैं। साथ ही सभी मॉस्क एवं गमछा से मुंह को ढँककर कार्य कर रहें हैं। आगें बताया की मनरेगा कार्यो को विशेष निरीक्षण हेतु प्रभारी नियुक्ति किया गया हैं। मनरेगा प्रभारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी के के साहू प्रतिदिन सुबह 5 बजें से कार्यों का सतत निरीक्षण कर रहें हैं। वह कार्य स्थलो में जाकर स्वयं मास्टर रोल एवं कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधित सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण कर रहें हैं। जिससे अभी तक जिला में सफलता पूर्वक मनरेगा का कार्य जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *