रायपुर: देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार ने कमर कस ली है प्रशासन भी मुस्तैद है. वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए और इसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन जैसे कई प्रयास किए है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री की पहल पर अलग-अलग राज्यों से छत्तीसगढ़ में अपना जीवन यापन कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी खाने का इंतजाम किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही कहा है कि कोरोना के कारण छत्तीसगढ़ में कोई भी भूखे पेट नहीं रहना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए जिसका नतीजा यह है कि आज छत्तीसगढ़ कोरोना से निपटने में देश में सर्वोच्च स्थान में है।
कोरोना से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ में सरकार के साथ स्वयंसेवी संगठन और आम लोग भी अपना अपना योगदान दे रहे हैं । ऐसे में छत्तीसगढ़ की लोक गायिका बबीता विश्वास ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए एक गीत गाया है। बबीता ने बताया कि इस गाने का उद्देश्य लोगों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करना है। इसके साथ ही इसमें वायरस से बचाव के लिए विभिन्न सुरक्षा उपायों के बारे में भी जिक्र किया गया है।
यह गीत बबीता विश्वास ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायन शैली पंडवानी भरथरी पद्धति में गाया है । इस गीत में उन्होंने दिन रात एक कर इस खतरनाक वायरस से बचाव में लगे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, सफाई कर्मचारी के लिए भी संदेश दिया है।