पीएम मोदी भारत मंडपम में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ में लेंगे भाग

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi interacts with ground level functionaries of G20 Summit at Bharat Mandapam in New Delhi on September 22, 2023. (Photo: IANS/PIB)

नई दिल्ली,25 सितम्बर 2025(SHABD):प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम नई दिल्ली के भारत मंडपम में वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे।

वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 का आयोजन 28 सितंबर तक किया जाएगा। इस दौरान खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र, खाद्य के क्षेत्र में स्थायित्व और पौष्टिक एवं जैविक खाद्य के उत्पादन में भारत की ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा।

वर्ल्ड फूड इंडिया में, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण PMFME योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 2,510 करोड़ रुपये से अधिक की सूक्ष्म परियोजनाओं के लिए लगभग 26,000 लाभार्थियों को 770 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण-आधारित सहायता प्रदान की जाएगी।