रूपेश वर्मा
अर्जुनी – कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण के इस विप्पति घड़ी ने लोग जंहा है जिस स्थिती में है वंही रुके हुए है वंही लंबे समय से लॉक डाउन लागू होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस विपदा की घड़ी में ऐसे लोग जो लॉक डाउन में फसे है ,ऐसे लोगों के भोजन की समस्या को देखते हुए राज्य शासन व स्वयंसेवी संस्था भी अपने स्तर पर भोजन मुहैया कराने प्रयास कर रहे है।वंही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस प्रकार के जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए पंचायत स्तर पर भी आदेशित किया गया है। जिसके मद्देनजर बलौदाबाजार तहसीलदार के आदेशानुसार ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच प्रमोद जैन उपसरपंच प्रेमचंद वर्मा ने बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग के मानव कालोनी के समीप ऋषिक पेट्रोल पंप में ठहरे अन्य प्रांत के 20 दिनों से लॉक डाउन में फंसे प्रवासियों को ग्राम अर्जुनी द्वारा राशन सामग्री प्रदान किया ,जिससे उन्हें इस लॉक डाउन में खाद्यान्न में लिए समस्या न हो,इतना ही नही अर्जुनी सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि किसी भी समस्या होने पर ग्राम पंचायत अर्जुनी में संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर अर्जुनी सरपंच,उपसरपंच व पंचायत प्रतिनिधी भी उपस्थित रहे।