घरेलू सिलेंडर हुआ 1100 रुपये साथ ही चोरी छिपे धीरे-धीरे सब्सिडी भी खत्म कर रही मोदी सरकार-डॉ. विकास पाठक
रायपुर/20 मई 2022 केंद्र की मोदी सरकार ने जैसे कसम खा रखी है मध्यम वर्गीय परिवार को जीने नही देगे।संसदीय सचिव एवं पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है महंगाई डायन का रूप ले चुकी है जिससे आम आदमी का घर चलाना मुश्किल होगया है आज फिर केंद्र की मोदी सरकार के राज में सिलेंडर में मूल्य वृद्धि कर मोदी सरकार ने आम आदमी के जनता के घर का बजट बिगाड़ कमर तोड़ने का काम किया है ।
महंगाई कम करने के स्थान पर लगातार महंगाई की मार आम जनता के ऊपर डाला जारहा है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह का व्यवहार आम जनता के साथ कर रही है उससे स्पस्ट है कि ये उद्योगपतियो की सरकार है।लगातार महंगाई बढ़ने से आम जनता का मध्यम वर्गीय परिवार का घर चलाना मुश्किल होगया है।कोरोना काल मे आधी आबादी के रोजगार खत्म होगये उस पर मोदी सरकार की महंगाई की मार ने आम जनता का जीना दुश्वार कर दिया है।
केंद्र की मोदी सरकार कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुचाने के बहाने उन्हें खुश रखने के लिए आम जनता के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार।आज फिर घरेलू गैस में वृद्धि होने से गृहणियों का घर चलाना मुश्किल होगया है।घर का बजट गड़बड़ा गया है।आम जनता कर्ज के तले दबा हुआ है आमदनी अठन्नी ओर खर्चा रुपया होरहा है तो आम आदमी अपना घर कैसे चलाये।
काँग्रेस के राज में जब यही सिलेंडर 400 रुपये था तो बीजेपी सरकार सड़क पर उतरकर गुमराह करने का काम करते थे आज केंद्र की बीजेपी सरकार धीरे-धीरे बिन बताये सब्सिडी भी सिलेंडर में खत्म कर रही है। सिलेंडर के दाम में वृद्धि होने से खाने-पीने,राशन चावल,दाल अनाज सब पर वृद्धि होगी।आज भारत का हर दूसरा आमजनता कर्ज के तले दबी हुआ है।केंद्र की मोदी सरकार को इसका जवाब जनता अवश्य देगी।महंगाई से अंधभक्त भी सदमे में है पर मोदी की डर से चुप है।