जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक सम्पन्नस्वास्थ्य, पेयजल एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं के विकास पर फोकससांसद श्रीमती महंत ने जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन की एक और यूनिट स्थापित करने पर की चर्चावित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्ययोजना पर अनुमोदन
कोरिया 19 मई 2022/लोकसभा क्षेत्र कोरबा सांसद श्रीमती ज्योतसना महंत के मार्गदर्शन एवं संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास श्री कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
कलेक्टर सह अध्यक्ष के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन सदस्य सचिव श्री कुणाल दुदावत ने जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में सदस्यों के समक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यों की भौतिक वित्तीय प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान सांसद श्रीमती महंत ने जनसुविधाओं के विस्तार हेतु जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन की एक और यूनिट स्थापित करने पर चर्चा की और इस दिशा में कार्य करने हेतु कलेक्टर एवं सीएमएचओ को निर्देशित किया।
शासी परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के कार्यों पर कार्याेत्तर स्वीकृति एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी प्रस्तुत की गई जिसमें पेयजल, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष फोकस रखा गया है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना में पेयजल आपूर्ति एवं व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण निवारण उपाय के कार्य, स्वास्थ्य एवं देखभाल में विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु मानव संसाधन हेतु प्रावधान, शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभावी क्षेत्र के शाला भवन, स्कूलों के उन्नयन कार्य, शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार, जिला पुस्तकालय कक्ष उन्नयन, आश्रम-छात्रवासों में पुस्तकालय स्थापना, प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग क्लास व्यवस्था, कृषि के क्षेत्र में कृषकों एवं स्वसहायता समूहों हेतु मधुमखी पालन कार्य, वनपट्टा धारी कृषकों एवं लघु सीमांत कृषकों के आय में वृद्धि के लिए आवश्यक सुविधाएं विस्तार कार्य को शामिल किया गया है।
इसके साथ ही वृद्ध एवं निःशक्तजनों के कल्याण के लिए सुविधा विस्तार एवं दिव्यांगों को कौशल विकास सह जीविकोपार्जन हेतु कार्यक्रम, सतत जीविकोपार्जन में टसर सिल्क यार्न उत्पादन एवं कोसा सिल्क से वस्त्र निर्माण हेतु इकाई स्थापना, युवा गतिविधियों का बढ़ावा सहित भौतिक अधोसंरचना के कार्यों को शामिल किया गया है।बैठक में शासी परिषद के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं क्रियान्वयन एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहें।