रायपुर, 10 मई 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के सातवें दिन आज सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले के विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के ग्राम करजी पहुंचे। उन्होंने करजी के ग्रामीणों के साथ जमीन में बैठकर चूल्हे में पकाया गया ठेठ सरगुजिया खाना खाया।मुख्यमंत्री ग्राम करजी के अवधेश प्रजापति के घर पहंुचे और वहां ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।
प्रजापति परिवार ने मुख्यमंत्री बघेल को मिट्टी के चूल्हे पर बने ठेठ सरगुजिया भोजन परोसा। उन्होंने चेंच भाजी (लकड़ा) की रस्सेदार सब्जी, उड़द दाल का बारा (बड़ा), जवाफूल चावल, अरहर दाल, आम की चटनी और पापड़ का स्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ खेती-किसानी सहित गांव के मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने प्रजापति के परिवारजनों से मुुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और महिलाओं को साड़ी भेंट की। इस मौके पर प्रजापति की सुपुत्री मधुलिका ने उन्हें स्वयं के द्वारा चारकोल पेंसिल से बनाई उनकी तस्वीर भेंट की। मुख्यमंत्री ने मधुलिका की चित्रकारी के हुनर की तारीफ की और बधाई दी।