स्थानीय ठेकेदारों की हो रही अनदेखी
राजू अग्रवाल धनपुरी
धनपुरी| एसईसीएल सोहागपुर एरिया के अंतर्गत ईएडण्म विभाग के द्वारा भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं बताया जाता है एसईसीएल में समय आलम यह है कि दोनों हाथ से लूट का काम चालू है अगर को ईएंडम विभाग के द्वारा कार्य कराने के लिए टेंडर निकाले जाते हैं आवंटन का काम ईएडण्म के अधिकारी अपने मनमर्जी से अपने चंद चहेते ठेकेदारों को काम देते हैं उसके बाद परसेंटेज और लूट का सिलसिला चालू हो जाता है बताया जाता है अगर कोई ठेकेदार की सेटिंग इनसे नहीं है तो यह टेंडर तो निकाल देते हैं ऑनलाइन में फिर इसके बाद निरस्त कर देते हैं और एसईसीएल को भारी नुकसान पहुंचाने का काम ईएडण्म के अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है विगत माह कई टेंडर निकाले गए जिसमें कुछ बाहरी ठेकेदारों ने रेट डाउन कर कर टेंडर में हिस्सा लिया लेकिन वह ठेकेदारों एंड अधिकारी के मनके नहीं थे इस कारण टेंडर को निरस्त होना कर दिया गया अभी टेंडर का काम शुरू किया गया है कि अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा सके ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए इनको जेल के पीछे भेजा जाए उनके भ्रष्टाचार जांच कराई जाए आखिर टेंडर क्यों निरस्त किए गए पूर्व में अधिकारियों के चाहेते ठेकेदारों जांच कराई जाए
एक ही ठेकेदार कई फर्जी फर्मों के नाम से टेंडर लेकर स्थानीय ठेकेदारों को टेंडर नहीं मिलता और काम को लेकर वंचित होना पड़ रहा है.
महाप्रबंधक महोदय से ठेकेदार द्वारा ऐसे टेंडरों का जांच कराए जाने की मांग की जा रही है.