मंत्री श्रीमती भेंड़िया अक्ती तिहार एवं माटी पूजन कार्यक्रम में हुईं शामिल



मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर लोगों को
मिट्टी की रक्षा के लिए किया प्रेरित


           रायपुर, 03 मई 2022/महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया आज 3 मई को बालोद जिले के ग्राम चरोटा के आदर्श गौठान में आयोजित अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने भुईयां माता की पूजा कर अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी। संजारी -बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद थी।
          श्रीमती भेंड़िया ने अक्ती तिहार के संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल के संदेश का वाचन किया और लोगों को भुईयां माता की रक्षा की शपथ दिलाई। सभी लोगों ने मिट्टी की रक्षा करने और अपने खेत, बगीचों और घरो में जैविक खाद का उपयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर श्रीमती भेंड़िया ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह बंधन में बंधे 19 वर वधुओं को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने उद्यान विभाग की योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियो को सब्जी मिनीकीट, कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत दो हितग्राहियों को सुगंधित धान का बीज वितरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता पीमन साहू ,जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू ,जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री संजय चन्द्राकर, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री जनमेजय महोब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *