जनचौपाल में दिव्यांग रुबीना को मिली मोटराइज्ड ट्राइसिकल, कलेक्टर को भेंट की स्वयं बनायी हुई मैट’’मांगो और समस्याओं से सम्बंधित 87 आवेदन मिले, सम्बंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश’
कोरिया 26 अप्रैल 2022/जनचौपाल में आई रुबीना ने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा को अपनी बनाई हुई मैट भेंट कर कलेक्टर को धन्यवाद दिया। जिला कलेक्टोरेट मंथन सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के बाद हुई कलेक्टर जनचौपाल में मोटराइज्ड ट्रायसिकल हेतु आवेदन लेकर पहुंची मनेन्द्रगढ़ की रुबीना की स्थिति को देखकर कलेक्टर श्री शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाज कल्याण विभाग को फौरन ट्रायसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर जनचौपाल के तुरन्त बाद विभाग द्वारा रुबीना को मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्राप्त हुई। रुबीना ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए स्वयं बनाए मैट भी भेंट किया।
जनचौपाल में आज मांगो तथा समस्याओं से सम्बंधित 87 आवेदन आवेदकों ने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के समक्ष रखे। कलेक्टर श्री शर्मा ने आमजनों की सुविधा के लिए आवेदनों के जल्द निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।