सुकमा 21 अप्रैल 2022 : प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज न्यू सर्किट हाउस में सुकमा विकासखण्ड के ग्राम निबूपदर के 26 ग्रामीणों को व्यक्तिगत वन अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि निबूपदर के ग्रामीणों द्वारा वन अधिकार मान्यता पत्र का आवेदन किया गया था, जिसमें पूर्व में केवल 21 ग्रामीणों को वन पट्टे का अधिकार मिला, शेष का आवेदन निरस्त कर दिया गया था। निरस्त आवेदनों के पुर्नविचार के उपरांत आज शेष ग्रामीणों का पट्टा प्रदाय किया गया है।
निबूपदर के ग्रामीण मांड़वी नन्दा, बोक्का माड़वी, हांदा कवासी, मड़कामी सुकड़ा, जोगा दिरदो, हुंगा वेट्टी, बंडी दुधी सहित अन्य कुल 26 ग्रामीणों ने वन अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूर्वजों के समय से इस भूमि पर खेती कार्य कर रहे थे, लेकिन मालिकाना हक नहीं होने पर चिंतित थे। अब भूमि का स्वामित्व मिलने से निश्चिंत होकर कृषि आदि कार्य करेंगे।