प्रमुख चिकित्सा सेवाएं ने किया पुस्तक का विमोचन, केंद्रीय चिकित्सालय को मिली ऑटो एनालाइजर मशीन की सौगात

धनपुरी -गत दिवस बिलासपुर मुख्यालय से प्रमुख चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर एम. टी. टिकास ने सोहागपुर क्षेत्र का दौरा किया सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी के नेतृत्व में प्रबंधन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया प्रमुख चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर एम. टी. टिकास ने केंद्रीय चिकित्सालय का सधन निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यूएस साठे डॉक्टर बी झा के साथ पूरी टीम मौजूद रही निरीक्षण के बाद प्रमुख चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर एम. टी. टिकास के द्वारा लिखी गई पुस्तक हृदय रोग से कैसे बचें एवं तनाव मुक्त जीवन शैली में आप स्वस्थ कैसे रहे के विमोचन का कार्यक्रम कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रमुख चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर एम. टी. विकास सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यू एस साठे मंचासीन रहे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर एम टी टिकास ने कहा

कि पिछले साल एसईसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल में अपना डॉक्टरी कर्तव्य निभा कर आप लोगों के बीच में व्यसन मुक्ति अभियान चला रहा हूं वैसे इस अभियान को अमूर्त रुप से मूर्त स्वरूप मिला मार्च 2000 में हमारे कुछ साथी मित्रों द्वारा बार-बार मेरे इस कार्य की प्रशंसा की खासकर यहां के मित्र साथ ही क्षेत्र के अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा की कमी तथा व्यसना धीन हुए मेरे कामगार के सर्वांगीण विकास तथा उत्कर्ष हेतु व्यसन मुक्ति अभियान यह थोड़ा सा प्रयत्न मैं मेरे मित्रों के साथ कर रहा हूं यह पुस्तक तनावमुक्त जीवन शैली के खिलाफ हमारी मुहिम का महत्वपूर्ण हिस्सा है समाज में अनेक समस्याएं होती हैं जैसे बढ़ती जनसंख्या गरीबी शिक्षा की कमी बेकारी इत्यादि के साथ ही मेरे जीवन में नजर में व्यसनाधीनता हार्ट अटैक उच्च रक्तचाप मधुमेह मोटापा भी एक सामाजिक समस्या के रूप में आई है मैं आपको यह बात भी बताना चाहूंगा कि भले ही सामाजिक परिवर्तन एक लंबी प्रक्रिया होगी लेकिन व्यसनाधीनता एक सामाजिक समस्या होने के बावजूद भी मेरे विचार के कुछ ही समय दिनों में प्रयास करने से मेरे कामगार भाई तथा अन्य व्यसनाधीन नागरिकों को छुटकारा मिल जाएगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम सब मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास करें तो नशे के खिलाफ इस अभियान को जरूर सफल बनाया जा सकता है। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी ने कहा कि डॉक्टर एम टी टिकास के नेतृत्व में कोरोना काल के दौरान कोल इंडिया की सभी अस्पतालों में इलाज की बेहतरीन सुविधाएं कोयला कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी मिली मैं उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव की दिल से प्रशंसा करता हूं उनके नेतृत्व में मुश्किल परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य सेवाएं अनवरत निरंतर कोयला श्रमिकों को मिलती रही उनके नेतृत्व में लोगों को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं मिली यह पुस्तक हम सभी के जीवन को परिवर्तित कर सकती है प्रमुख चिकित्सा सेवाएं जैसे महत्वपूर्ण पद पर दिन रात मेहनत करने के बाद भी डॉक्टर साहब ने हम सभी के जीवन की भलाई के लिए यह पुस्तक लिखी है हम सभी को इस पुस्तक को पढ़कर इसमें लिखी बातों को अपने जीवन में डालने की एक बार ईमानदारी से कोशिश जरूर करनी चाहिए। डॉक्टर एम टी टिकास के द्वारा लिखी गई पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यू एस साठे ने कहा कि तनाव मुक्ति जीवन शैली से बचने के लिए डॉक्टर साहब ने इस पुस्तक में सब कुछ बता दिया है अपने जीवन का अनुभव उन्होंने इस पुस्तक में साझा किया है हम सभी को यह पुस्तक पढ़ कर उस से सीख लेनी चाहिए। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्स डॉक्टर बी‌ झा डॉक्टर पीयूष सिंह डॉक्टर दीपक पराड़कर डॉक्टर सदफ फार्मासिस्ट शैलेंद्र शर्मा अनिल रुचंदानी वेलफेयर कमेटी के सदस्य पैरामेडिकल स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ऑटो एनालाइजर मशीन की मिली सौगात–सोहागपुर क्षेत्र के दौरे पर आए प्रमुख चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर एम टी टिकास के द्वारा केंद्रीय चिकित्सालय को ऑटो एनालाइजर मशीन की सौगात दी गई उनके द्वारा लैब में इस मशीन का शुभारंभ किया गया शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऑटो एनालाइजर मशीन मिल जाने के बाद अब कोयला कर्मचारियों को गंभीर बीमारियों की बाहर जांच कराने से मुक्ति मिल जाएगी इस मशीन से बड़ी संख्या में बहुत कम समय में आवश्यक उपयोगी जांच सटीक विश्वसनीय परिणामों के साथ की जा सकेंगी जिसका लाभ निश्चित ही आने वाले समय में सोहागपुर क्षेत्र के लोगों को मिलेगा ऑटो एनालाइजर मशीन के उद्घाटन के दौरान सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी ने कहा कि निश्चित तौर पर ऑटो एनालाइजर मशीन के आ जाने से केंद्रीय चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत होंगी और गंभीर बीमारियों की विश्वसनीय जांच केंद्रीय चिकित्सालय में होने से कोयला श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *