दया सागर सोना को बनाया छोटा महापौर
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को शहीद चुड़ामणि नायक वार्ड-38 का दौरा किया। इस दौरान श्री ढेबर ने वार्ड की सफाई व्यवस्था, पानी जैसी प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर रामकुण्ड में युवा नेता दयासागर सोना के नेतृत्व में वार्ड की माताएं बहने, बड़े बुजुर्ग एवं युवा साथियों ने उनका गर्भजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। प्रथम आगमन पर वार्डवासी का हुजूम उमड़ पड़ा। श्री ढेबर का स्वागत साल, श्रीफल, तिरंगा पगड़ी के साथ तिलक लगाकर व आरती उतारकर फूलो माला से किया गया। महापौर ने रामकुण्ड के हनुमान मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में पुजा अर्चना भी की। वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड में किसी भी प्रकार की कभी काई समस्या नहीं आएगी। वार्ड में कोई भी समस्या हो तो आप सीधे आप मुझे जानकारी दें आपके शिकायतों का त्वरित निराकरण करूंगा । श्री ढेबर ने युवा नेता दया सागर सोना को छोटे महापौर का दर्जा दिया और कहा- कि मैंने ये पद न ही किसी पार्षद को दिया और न ही किसी MIC सदस्य या अन्य को दिया। वार्डवासी ने महापौर का आभार जताया। दया सागर को मिले इस पद पर उन्होंने महापौर का शुक्रिया अदा किया। स्वागत कार्यकम में के नेतृत्व में नरेंद्र वर्मा, अजीत सेनापति, रामू हरपाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देव साहू, पानू बाई वर्मा, पुष्पा महानंद, दिनेश पोटाई, बेणुधर सेनापति, किरण बाघ, शुभम बाघ, सन्नी दीप, शैलेन्द्र कुमार, ईश्वर, गोपाल, संजय, गुलशन, चमन, प्रदीप, डमरू, मोना, अजय, नंदी, देबू, लखन, विश्वास, बंशी, सोनू, बंटी,राम, आसु, आकु, अर्जुन आदि साथ गण उपस्थित थे।