बैकुंठपुरः- न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ” इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यषाला का आयोजन संस्था की षिक्षिका श्रीमती पूजा देवांगन के द्वारा किया गया, विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विष्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विष्व स्वास्थ्य दिवस मनाने कि शुरुआत डब्लू.एच.ओ. के द्वारा वर्ष 1950 मे हुई थी, इस वर्ष विष्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘‘अवर प्लेनेट, अवर हेल्थ‘‘ (हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य) है। इस दिन का उद्देष्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे एवं उन्हे अच्छे ईलाज की सुविधा मिल सके। साथ ही लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो, ताकि दुनिया भर मे फैली गम्भीर बीमारीयों का रोकथाम किया जा सके। मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमे अपनी जीवन शैली में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव जैसे- संतुलित आहार – भोजन में हरी सब्जियां, अनाज, प्रोटीन युक्त आहार, पूरी नींद, योग एवं व्यायाम करना जरूरी है। वर्तमान मे कोविड-19 महामारी के संक्रमण के बढ़ते मामलो के बचाव हेतु-मास्क, सोषल डिस्टन्सिंग एवं टीकाकरण के बारे में भी बताया गया।
छात्र-छात्राओं को कार्यषाला के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य, वातावरण, स्वच्छ भोजन, परिवारिक स्वास्थ्य एंव कोविड के टिकाकरण के बारे में जागरूक किया गया। इस पूरे कार्यषाला का आयोजन प्राचार्या श्रीमती अंजना सेम्यूल, उप प्राचार्या सुश्री तितिक्षा राज एवं समस्त फैक्ल्टी की उपस्थिति में किया गया।