भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों में डॉ.अंबेडकर के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण करें : विक्रम उसेंडी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल को संविधान रचयिता भारत विविध व्यक्तिगत कार्यक्रम रख कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। भाजपा ने प्रदेश कार्यकर्ताओं से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का इस दौरान पालन करने को कहा है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे सभी 14 अप्रैल को अपने-अपने निवास में डॉ. अंबेडकर के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण करें और अपने कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर अपलोड करें। इस मौके पर डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऑडियो-वीडियो संदेश जारी करेंगे। श्री उसेंडी ने कहा कि प्रत्येक मंडल इकाइयाँ गरीब बस्तियाँ चिह्नित कर भोजन का कार्यक्रम करने का प्रयास करेंगी और घर पर बने मास्क के पर्याप्त मात्रा में वितरण की व्यवस्था करेंगी। सभी कार्यकर्ता अपनी चिह्नित ‘मेरी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती’ अभियान शुरू करेंगे। इसी तरह लेखकों से सामाजिक एकता पर केंद्रित लेख आदि के लेखन व प्रकाशन की भी योजना है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री उसेंडी ने अपील की कि सभी कार्यकर्ता इस दिन भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा का संकल्प लें और प्रस्ताव बनाकर सबको इस तरह संकल्पित करें। सभी कार्यकर्ता केंद्र व भाजपा शासित राज्यों द्वारा किए गए कार्यों को सामाजिक समरसता व स्वाभिमान के साथ जोड़कर लोगों तक पहुंचाएंगे। इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग करें।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आह्वान किया कि इस अवसर पर डॉ अंबेडकर के जीवन-वृत्त, पुस्तकों, विचारों को सुनने व पढ़ने के लिए प्रेरित भी करें और ऑडियो संदेश के जरिए उन पर व्याख्यान लोगों तक प्रेषित करें। साथ ही सभी कार्यकर्ता डॉ. अंबेडकर के विचारों को समाज के सभी वर्गों तक लाने का प्रबंध भी करेंगे।

श्री उसेंडी ने कहा कि यह सभी कार्यक्रम कार्यकर्ता व्यक्तिगत तौर पर करते हुए कोरोना-संकट के मद्देनजर जारी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *