हाजीपुर:शहीदों के नाम कार्यक्रम में डीएम ने गाया देशभक्ति गीत

वैशाली 16 सितंबर 2025(SHABD):हाजीपुर के विका में आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी वैशाली, श्रीमती वर्षा सिंह ने जब देशभक्ति गीत गाया, तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम के दौरान जब उन्हें जानकारी मिली कि आज शहीद सावन सिंह का जन्मदिन है, तो उन्होंने तुरंत केक मंगवाया और शहीद की पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर उनका जन्मदिन मनाया। इस भावुक क्षण ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया और उपस्थित जनों की आंखें नम हो गईं।