रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 5 कार्यालय में महापौर एजाज ढेबर द्वारा जोन के विभिन्न विकास कार्यों सहित अन्य विभागीय कार्यों को लेकर समीक्षा की गई, जिसमें निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एम.आई.सी. सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड के पार्षद मृत्युजय दुबे एवं भक्तमाता कर्मा वार्ड के पार्षद उत्तम साहू सहित जोन 5 के जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक, कार्यपालन अभियंता विमल कुमार शर्मा, सहायक अभियंता के.के. शर्मा, पद्माकर श्रीवास, कमलेश मिथलेश, जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर सहायक राजस्व अधिकारी वल्लभ शर्मा एवं जोन के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यों की समीक्षा कर जनहित में आवश्यक निर्देश महापौर द्वारा दिये गये।
महापौर एजाज ढेबर द्वारा विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने एवं विकास कार्यों की सतत निगरानी हेतु निर्देश दिये गये। वार्ड 67 के पार्षद द्वारा चंगोराभाठा रोड के सीमांकन हेतु महापौर से मांग की गई, जिसमें संबंधित तहसीलदार को दूरभाष से महापौर द्वारा प्रकरण में शीघ्र सीमांकन कराने का निर्देश दिया गया। वार्ड 42 में महंत लक्ष्मीनारायण स्कूल हेतु नया भवन बनाने कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिये गये. साथ ही पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड पार्षद द्वारा औलिया मस्जिद के पीछे नाला निर्माण एवं मोहल्ला क्लीनिक हेतु भवन निर्माण की मांग रखी गयी, जिस पर महापौर द्वारा कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये. महापौर द्वारा राजस्व वसूली की जानकारी ली गई एवं करदाताओं को टैक्स जमा करने किसी प्रकार की समस्या ना हो, ऐसी जनहितैषी प्रशासनिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चत करने एवं शिकायत प्राप्त होन पर त्वरित कार्यवाही हेतु जल विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये गये. आगामी धीम ऋतु में भूजल स्तर गिरने की संभावनाओं को देखते हुए पेयजल संबंधी आवश्यक सामाग्री मोटर पंप आदि कय करने के निर्देश दिये गये, ताकि , जलसंकट की स्थिति में जलप्रदाय से सम्बंधित कार्य प्रभावित ना हों। बैठक में महापौर एजाज ढेबर द्वारा वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय कर निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश दिये गये। समस्त वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने एवं नागरिकों के शिकायतों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश महापौर द्वारा दिये गये।