विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा आज पूरा देश घरों में है,
मोदी सरकार समय रहते विदेश से लौटने वालो को क्वेरेन्टाइन करती तो देश में कोरोना नहीं फैलता ,ना लॉक डाउन की जरूरत पड़ती।
रायपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार सही समय में कठोर एवं ठोस निर्णय कर छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन किया। विदेश से लौटने वालों को चिन्हित कर कोरेना टेस्ट किया और पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट किया इसका ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ में कोरेना जैसे महामारी से आम जनता को सुरक्षित रखने में हम सफल हुए हैं।
भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ के आम जनता के प्रति अगर जिम्मेदार होते तो केंद्र के मोदी सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता की हित के लिए पर्याप्त मात्रा में कोरोना टेस्ट किट एवं कोरोना पीड़ितों के इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए पीपीआई किट की मांग करते छत्तीसगढ़ के दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक ठेला चालक पान ठेला वाला रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वालों के लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करते, छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत राशि की मांग करते, लेकिन भाजपाा के कोरोना वायरस संकट के इस कठिन दौर में राजनीतिक बयानबाजी कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता सहित पूरे देश की जनता इस बात को समझ चुकी है कि मोदी सरकार यदि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सुझावों पर अमल करती तो आज देश में लॉक डाउन की आवश्यकता नहीं पड़ती। विदेश से लौटने वाले लोगों को एयरपोर्ट से सीधा हॉस्पिटल ले जाया जाता उनको आइसोलेट किया जाता तो देश भर में कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सकता था।आमजनता को घरों के भीतर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती। केंद्र की मोदी सरकार कोरोना संकट को रोकने में असफ़ल हुई है। नाकाम मोदी सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता संवेदनशील सरकार के ऊपर झूठे मनगढ़ंत तथ्यहीन आरोप लगाकर विपदा के समय गंदी राजनीति कर रहे हैं।