रायपुर 27 फरवरी 2022 ।
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की जिले में शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर की गयी । अभियान का उद्देश्य नौनिहालों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाना और देश को पोलियो मुक्त करना भी है।
अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र डोंगरें ने बताया “राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से 1 मार्च 2022 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के 3.48 लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने की जिम्मेदारी राज्य से दी गई है ।“
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने इस अवसर पर कहा ”पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक पोलियो से होने वाली हानि को रोकती है । सभी माताएं अपने शिशुओं को पोलियो बूथ तक लेकर जाएं और उन्हे दो बूंद जिंदगी की पिलवाकर पोलियो के खतरे से लड़ने से मजबूत बनाएं ।“
रायपुर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आशीष वर्मा ने कहा “राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के अंर्तगत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक ‘’दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार’’ मंत्र के साथ पिलाई जा रही है । इसके लिए 27 फ़रवरी को बूथ में एवं 28 तथा 1 मार्च को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक दी जाएगी ताकि कोई भी बच्चा खुराक पीने से वंचित न रहे।“ जिले में 1,392 से अधिक बूथ बनाए गए जिसमें प्रत्येक बूथ पर 4 सदस्यों की टीम मौजूद रही।
डॉ. वर्मा के अनुसार “पल्स पोलियो अभियान को सफल करने के लियें महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी संचालित किया गया था। विशेष रुप में उच्च जोखिम वाले क्षेत्र , रेल्वे बस्ती, घुमन्तु परिवार, ईंट भट्ठा, अर्बन स्लम आदि का चिन्हांकन एवं पल्स पोलियो के हितग्राही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन किया गया एवं सभी बूथों पर पोलियों की खुराक निर्धारित समय पर पिलाई गई।“
उद्घाटन केअवसर पर ज़िला रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी रायपुर डॉ. आशीष वर्मा, सांख्यिकी अधिकारी डीके बंजारे, सीपीएम अंशुल, सीसीएम काजेशवर सिंह, सुरेश शर्मा वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर, कार्यालय सहायक राज यदु, हमर अस्पताल गुढ़ियारी के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।