राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता-‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य है‘‘ एक वोट की शक्ति‘‘ में भाग लें और जीतें आकर्षक मर्चेंडाइज़ पुरस्कार

Demo Pic

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 15 मार्च 2022 तक चलाये जा रहे राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता-‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य है‘‘ एक वोट की शक्ति‘‘ में राज्य के नागरिकों की प्रतिभागिता बढ़ाने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook पर एक सेल्फी अभियान (Selfie Drive) चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कुल 140 पुरस्कार दिये जावेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद प्रतिभागी स्वयं की सेल्फी खींचकर उसे प्रतियोगिता विशेष फोटो फ्रेम को Facebook में चयन करते हुए अपलोड करेंगे एवं उसे पोस्ट करत हुए कम से कम अपने 5 दोस्तों के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी छत्तीसगढ़ Chief Electoral Officer, Chhattisgarh को टैग करेंगे एवं #PowerOfOneVote एवं #ChhattisgarhVotes का उपयोग करते हुए सेल्फी अपलोड करेंगे।

विजेताओं का चयन उनके द्वारा अपलोड किये गये सेल्फी पर मिले सबसे ज्यादा स्पामे के आधार पर किया जावेगा एवं विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप आकर्षक मर्चेंडाइज़ दिया जायेगा।

CEO, Chhattisgarh Facebook – https://www.facebook.com/CEOChhattisgarh/

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विजिट करें
National Voter Awareness Contest –
https://voterawarenesscontest.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *