बलौदाबाजार अर्जुनी – शहीद धनंजय वर्मा हाई स्कूल मैदान में रखा गया था |इस प्रतियोगिता में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 35 ग्राम पंचायत के युवाओं के द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया| यह प्रतियोगिता विगत सप्ताह भर पूर्व से चलते आ रहा था इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को ग्राम मोपकी एवं ग्राम पंचायत मल्दी के बीच खेला गया या मैं शुरुआत से ही बेहद रोमांचक था अंतिम ओवर में ही इस मैच का निर्णय आया जिसमें मोपकी के टीम को 4 विकेट से जीत हासिल हुई इस प्रकार इस प्रतियोगिता में मोपकी की टीम प्रथम स्थान पर रही एवं ग्राम पंचायत मल्दी की टीम द्वितीय स्थान पर तथा ग्राम पंचायत नवागांव की टीम तृतीय स्थान पर रही इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज दयाराम को दिया गया तथा मैन ऑफ द मैच के रूप में योगेश कुमार ध्रुव मोपकी को दिया गया ऑल राउंडर रोहन ध्रुव को दिया गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश ध्रुव अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच सत्या बुद्धेश्वर अति विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष दौलत कुंजाम जी थे समस्त युवाओं को प्रेरित करने के लिए अतिथियों के द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए जीवन में खेल के महत्व एवं गांव में एकता व अखंडता पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में उपस्थित आयोजक समिति के सदस्य गण नीरज ध्रुव जितेंद्र नीलकमल विजय विक्की शेखर सुरेश अरुण गोविंद शिवचंद मोहन रितेश सूरज रुपेश कार्यक्रम का संचालन यादव समाज के जिला उपाध्यक्ष नारंतक यादव जी के द्वारा किया गया|