’397 व्यक्तिगत एवं 70 सामुदायिक वन व वन संसाधन अधिकार के दावों का जिला स्तरीय वनाधिकार समिति ने किया अनुमोदन’
कोरिया 24 फरवरी 2022/जिले में पहली बार नगरीय क्षेत्र में वार्ड समिति के सामुदायिक वन अधिकार दावों का जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। समिति द्वारा मनेन्द्रगढ़ नगरीय क्षेत्र के वार्ड समिति के विभिन्न प्रयोजनों के लिए 4.880 हेक्टेयर रकबा का अनुमोदन किया गया है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को मंथन सभाकक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। वन अधिकार मान्यता अधिनियम 2006 एवं 2007 के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में कलेक्टर ने जिले में वितरित किए गए व्यक्तिगत तथा सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र की जानकारी ली।
वनाधिकार पुनर्समीक्षा शिविर में प्राप्त निरस्त और नवीन आवेदनों का परीक्षण कर दावे तैयार किये गए जिनका अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार दावों के कुल 467 आवेदकों के 1248.585 हेक्टेयर रकबा अनुमोदित किए गए हैं। इनमें 397 व्यक्तिगत, 62 सामुदायिक वन अधिकार और 08 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार दावे शामिल हैं।
अनुभाग स्तर के आवेदनों में अनुभाग बैकुंठपुर में प्राप्त 140 आवेदनों में 129.249 हेक्टेयर, अनुभाग खड़गवां में प्राप्त 173 आवेदनों में 202.512 हेक्टेयर, अनुभाग भरतपुर में प्राप्त 31 आवेदनों में 775.175 हेक्टेयर, अनुभाग सोनहत में प्राप्त 41 आवेदनों में 12 हेक्टेयर, अनुभाग मनेन्द्रगढ़ में प्राप्त 82 आवेदनों में 129.649 हेक्टेयर भूमि रकबा अनुमोदित किया गया है। वनाधिकार समिति की बैठक में सदस्य जनप्रतिनिधि, वनमंडलाधिकारी बैकुंठपुर श्री एमोतेमसु आओ, सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, सहायक आयुक्त श्री डीडी तिग्गा एवं एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित रहे।