सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज कोरोना महामारी की कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें की जिलाप्रषासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय दिए गए जिसमें की सभी वन क्षेत्र से लगी सीमाओं को भी तत्काल सील बंद करने हेतु वनमण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत को निर्देषित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर को निर्देषित किया कि सभी सीमावर्ती क्षेत्र में जो भी नाके लगे हैं उनमें 24 घंटे पुलिस बल मौजूद रहे एवं किसी भी जन सामान्य को एंट्री ना दिया जाए, साथ ही केवल अतिआवष्यक मालवाहक गाड़ियों को ही एंट्री की अनुमति होगी। इसी के परिपेक्ष में गुरूवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती लगे तारा नाके का देर रात्रि निरीक्षण किया गया।
इसके अलावा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में वर्तमान मे कोरोना वायरस का संक्रमण के रोकथाम हेतु कोरबा जिले से सूरजपुर जिला के सीमा से बाउण्ड्री लाईन में कोरोना वायरस के सुरक्षा के दृष्टि से निगरानी रखने हेतु रात – दिन ( चैबीसघण्टे ) आठ-आठ घण्टे के लिए वन मण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत के द्वारा वन कर्मचारियो की वन सुरक्षा के अतिरिक्त डयुटी लगाई गई है। जिसमें श्री गणेश कसेरवनपाल, श्री चरण प्रताप सिंह वनरक्षक, श्री सुनिल कुमार सिंह – वनरक्षक को ग्रामजामपानी तारा से रामेश्वरनगर तक सीमा लाईन के 0-3 कि.मी. के परीधि में सतत् भ्रमण करने, श्री मलेश्वर प्रसाद सिंह, श्री ऋषि कुमार पाण्डेय वनरक्षक, श्री अजय कुमार यादव वनरक्षक को ग्रामजामपानी तारा से रामेश्वरनगर तक सीमा लाईन के 3-6 किमी के परिधि मे सतत भ्रमण करने, श्री महेन्द्र प्रसाद दुबे, श्री राज कुमार राजवाडे, श्री प्रमोद कुमार सिंह वनरक्षक को ग्रामजामपानी तारा से रामेश्वरनगर तक सीमा लाईन के 6-9 किमी के परिधि मे सतत भ्रमण करने, वनपाल श्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, श्री राहुल साहु वनरक्षक, श्री मनरंजन सिंह वनरक्षक को ग्रामजामपानी तारा से रामेश्वरनगर तक सीमा लाईन के 9-12 किमी के परिधि मे सतत भ्रमण करने, श्री सोहन राम वनरक्षक, श्री लोकेन्द्र राजवाड़े वनरक्षक, श्री मनोज टोप्पो वनरक्षक, ग्रामजामपानी तारा से रामेश्वरनगर तक सीमा लाईन के 12-15 किमी के परिधि मे सतत भ्रमण करने, श्री अमर सिंह कंवर, श्री रवि शंकर सिंह, श्री प्रदीप सिंह को ग्रामजामपानी तारा से रामेश्वरनगर तक सीमा लाईन के 15-18 किमी के परिधि मे सतत भ्रमण करने के लिए आदेषित किया गया है।