
नई दिल्ली (SHABD):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बैठक की जानकारी देते हुए लिखा कि दिल्ली में एनडीए की बैठक में भाग लिया। बैठक में एनडीए के सांसद शमिल हुए। सहयोगी दलों के सांसदों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए थिरु सी.पी. राधाकृष्णन की उम्मीदवारी को लेकर गहरा उत्साह दिखाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का मानना है कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे और अपने ज्ञान व अनुभव से इस पद को समृद्ध करेंगे।
