बिलासपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य हर्षिता पांडेय ने सरकार से मांग की है कि राशन दुकानों में सेनेटरी नेपकीन, मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए महामहिम राज्यपाल को एक पत्र भी लिखा है। अपने पत्र में हर्षिता पांडेय ने राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से निवेदन किया है कि वो राज्य सरकार को इस बारे में योजना बनाने कहें।
अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अधिकांश लोग गांव में निवास करते हैं, जिनकी आय का मुख्य स्रोत कृषि एवं मजदूरी है चूंकि लॉकडाउन अवधि में सभी लोगों को घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसी स्थिति में ग्रामवासी कृषि एवं मजदूरी का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है। कोरोना वायरस से निपटने/बचने के लिए मुंह में मास्क लगाना एवं स्वच्छता रखना अत्यंत आवश्यक है किन्तु ग्रामवासी न तो शहर की ओर आ पा रहे है और न ही उनके पास धन राशि है, ऐसी स्थिति में ग्रामवासियों को मास्क एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी नेपकीन एवं साबुन (तीन माह के लिए) उचित मूल्य दुकान/ग्राम पंचायत के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना जनहित में होगा, इससे लोगों को कोरोना वायरस से निपटने में मदद मिलेगी।
श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा है कि आप मेरे सुझावों पर गंभीरता से चिंतन कर ग्रामवासियों को ऐसे संकट की घड़ी में मदद करने हेतु आवश्यक कदम उठाने की महान अनुकम्पा करेंगी।