स्पर्श द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता एवं मास्क वितरण- डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर
रायपुर। राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं इससे बचाव के लिए स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान रायपुर द्वारा बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क वितरण कर निवेदन करते हुए बताया जा रहा हैं कि मास्क नहीं लगाने से हमें कोरोना संक्रमण हो सकता है, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सड़कों पर चलने वाले और बाजारों में सब्जी बेचने व खरीदने वालों से स्पर्श संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपील किया कि मास्क लगाकर ही रहे जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे उन्हें संस्था के द्वारा मास्क वितरण किया गया। डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की सुनामी को कम ना आंके ओमिक्रांन के कारण बीमार भले ही डेल्टा वैरीअंट की तुलना में कम गंभीर दिख रही हो लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए जरूरी मास्क के प्रयोग पर शक्ति के तहत अब सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है।
मास्क वितरण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चांगोरा भाटा बाजार, डंगनिया बाजार, रायपुरा चौक, एवं कुशालपुर चौक में लोगों को जागरूक किया गया इस मास्क वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम में स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर, ललित कांकडे, श्रीमती पुनीता चंद्रा, श्रीमती पद्मिनी वर्मा, प्रो.अनिल चंद्राकर, महेंद्र कश्यप, दीपा परगनिहा, लता यादव, मनीषा शर्मा आदि उपस्थित रहे।