कवर्धा, 19 जनवरी 2022 : कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के विभिन्न ग्रामों में सी.सी.रोड निर्माण कार्यो के लिए प्रभारी मंत्री मद अंतर्गत 14 लाख 96 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम खैरझिटी मेें मेन रोड़ से लक्ष्मण वर्मा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 99 हजार 100 रूपए, ग्राम रगरा, ग्राम पंचायत हरदी में खेलू पटेल के घर से सुखराजी पटेल के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 99 हजार 600 रूपए, ग्राम पंचायत हथलेवा में संतोष सिन्हा के घर से मेन रोड तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 99 हजार 900 रूपए, ग्राम पंचायत कोहडिया में रामकुमार साहू के घर से उत्तम गंर्धव के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 99 हजार रूपए और ग्राम दैहानडीह, ग्राम पंचायत सिंगारपुर में मुख्यमार्ग से मोहन वर्मा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 98 हजार 700 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। कार्य एजंेसी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर को बनाया गया हैं।
#cgmodel, #गढ़बोनवाछत्तीसगढ़, @dprchhattisgarh, @cmochhattisgarh,