स्टेक प्लान, चावल की गुणवत्ता एवं रैंक प्वांईट के संबंध में ली जानकारी
राईस मिलर्स को धान के उठाव और कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश
रायपुर, 16 जनवरी 2022/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज राजनांदगांव स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचालक खाद्य श्री अभिनव अग्रवाल, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक श्री बखबाल बीर सिंग उनके साथ थे।
सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा ने भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में स्थान एवं स्टेक के संबंध में जानकारी लेते हुए स्टेक प्लान, जमा चावल की गुणवत्ता एवं रैंक प्वांईट का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान चावल की गुणवत्ता सही पायी गई। उन्होंने डोंगरगढ़ स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के अतिरिक्त गोदाम को भारतीय खाद्य निगम को फिलहाल दिये जाने के निर्देश दिए, ताकि राईस मिलर्स द्वारा चावल जमा किए जाने में सुविधा हो।
सचिव श्री वर्मा ने जिले के राईस मिलर्स को समर्थन मूल्य में उपार्जित धान का उठाव तथा कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिलर्स को भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में तेजी से चावल जमा करने कहा। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में 602269 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य में उपार्जन किया गया है। संग्रहण केन्द्रों में 134195 मीट्रिक टन धान का उठाव तथा राईस मिलर्स द्वारा समितियों से 112166 मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया है। जिसके विरूद्ध राईस मिलर्स द्वारा भारतीय खाद्य निगम में 18700 मीट्रिक टन चावल तथा नागरिक आपूर्ति निगम में 12370 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरूण वर्मा, जिला विपणन अधिकारी श्री गजेन्द्र राठौर, सहायक खाद्य अधिकारी श्री भुनेश्वर चेलक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।