रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने 9 तारीख को शबे बरात के मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त कब्रिस्तान कमेटियों से कब्रिस्तान में लाइट और फूल की व्यवस्था किए जाने हेतु अपील की है।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश के जिलों में स्थित दरगाहो में कब्रिस्तान में शबे बरात के मौके पर लाइट की व्यवस्था की जाए और इसके साथर फूल की व्यवस्था की जाए ताकि कोई भी कब्र सूनी ना रहे।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने समस्त मुस्लिम समाज से अपील की है कि इस पवित्र रात में लोग अपने घरों में ही रहकर इबादत नमाज तिलावते कुरान और समस्त धार्मिक अनुष्ठान करें।
उन्होंने कहा देश और राज्य में फैले कोरोना के संक्रमण मुक्त होने के लिए समस्त मानव जगत के स्वास्थ्य खुशहाली अमन शांति के लिए दुआ करें।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने अपील की है कि दिनांक 94 2020 को शबे बरात है इस दिन मगर इसके बाद जो 6 रकात नफिल नमाजये पढ़ी जाती है उसे अपने अपने घरों में अदा करें और अमन और चैन की दुआ मांगे। बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने कहा है कि कब्रिस्तान में लाइट और समस्त कब्रों में फूल की व्यवस्था की जाए ताकि कोई भी कब्र इस विशेष दिन में सूनी ना रहे क्योंकि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए आम लोगों को कब्रिस्तान में आने से रोका गया है इसलिए इस संबंध में अपील जारी की गई है