सुरजपुर जिले के 12 पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के हांथो किया गया सम्मानित

कोरोना वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए किया पुलिस कर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य

पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने एवं प्रेरित करने के लिए सरगुजा रेंज की अच्छी पहल

सुरजपुर (अजय तिवारी):कोरोना वैश्विक महामारी के बीच सुरजपुर जिले के पुलिस विभाग में कार्यरत 12 पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी कोविड-19 के रोकथाम के लिए लॉक डाउन के दौरान उत्कृट कार्य करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

      विदित है कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया है इसके कारण आवश्यक कार्य को छोड़ कर घर से निकलना प्रतिबंधित है ,ऐसे में लॉक डाउन को सफल बनाने में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है,और राज्य की पुलिस पूरी सजगता से अपने  कार्य को अंजाम दे रही है, पुलिस महानिरीक्षक  रतनलाल डांगी  सरगुजा रेंज द्वारा पुलिस कर्मियों के मनोबल को ऊंचा करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इनाम की घोषणा की थी इस तारतम्य में सुरजपुर जिले के 12 पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा पुरष्कृत किया गया। 

पुरुस्कृत कर्मियों में डी एन शुक्ला निरीक्षक, कपिल देव पांडेय , सुभाष कुजूर उप निरीक्षक, राजेश तिवारी, देवनाथ चौधरी, मोहर सिंह, संजय कुमार चौहान ,कौशल नाथ, विनोद प्रताप सिंह, अशोक कुमार, शिव शंकर सिंह, अलती राजवाड़े शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *