रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने आज राशन दुकान जाकर राशन वितरण और सोशल डिस्टेंश संबंधी व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए राशन लेने आये नागरिकों से आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखने निवेदन किया …
उन्होंने बताया की आज सुबह सेनिटाइज़ेशन करने के बाद टिकरापारा और नयापारा में ज़रूरतमंद व्यक्तियों तक राशन किट उपलब्ध कराने के साथ ही भोजन पैकेट भी अलग अलग क्षेत्रों में भेजे गये..
झुग्गी बस्तियों और मज़दूरों को वितरित किए जाने के लिए पकाए गए भोजन को ही सुराना भवन में सेवाभावी सदस्यों के साथ ग्रहण किया … श्री अग्रवाल ने विश्व स्वास्थ दिवस की बधाई देते हुए निवेदन किया की अपने अपने घर में रहकर ही हम अभी स्वस्थ रह सकते हैं इसलिए सरकार के दिशा निर्देश का पालम करें …
प्रदेश कोरोना मुक्त होने की राह पर है इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ,स्वास्थ मंत्री श्री टी एस सिंहदेव , चिकित्सा जगत, सफ़ाई कर्मी ,प्रशासन, नगर निगम ,पुलिस प्रशासन एवं ज़रूरतमंद व्यक्तियों की सेवा मे लगा प्रत्येक व्यक्ति और संस्था साधुवाद के पात्र हैं ।