कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने भेंट किया जरूरतमंदों के लिए कंबल
एन.जी.ओ. के कार्यों की सराहना कर बताया सभी के लिए अनुकरणीय
रायपुर। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज शीतलहर से बचाव के लिए रायपुर में कंबल वितरण में जुटे सभी स्वयं सेवी संस्थाओं एवं संगठनों की सराहना करते हुए स्वयं भी जरूरतमंदों के लिए कंबल भेंट किए। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पहल पर कई स्वयंसेवी संस्थाएं देर रात तक घूम-घूमकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल, चादर, गद्दे और मच्छरदानी वितरित कर रहे हैं। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने इस नेक कार्य मे जुटे सभी एन.जी.ओ. की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया है।
आज शाम एन.जी.ओ. “कुछ फर्ज हमारा भी” के प्रमुख नितिन सिंह राजपूत और संस्था के पदाधिकारियों ने कलेक्टर श्री सौरभ कुमार से मुलाकात की और शीतलहर से निर्धन परिवारों को ठंड से बचाने के लिए संचालित अपनी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ठंड से राहत पहुंचाने जगह जगह अलाव जलाने की गई व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली । सुझाव के अनुरूप कलेक्टर ने तत्काल सम्बंधित जोन कमिश्नरों से चर्चा कर आज से ही चिन्हाकित नए स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।