दुर्ग : पीलिया से बचाव के लिए निगम का प्रयास : पानी के शुद्धिकरण हेतु घर-घर वितरण किया जा रहा है क्लोरीन टैबलेट

दुर्ग, नगर पालिक निगम क्षेत्र में जल जनित बीमारी पीलिया से बचाव हेतु क्लोनीन टैबलेट घरों में वितरण किए जा रहे है। जलजनित बीमारी पीलिया से बचने के लिए शुद्ध पेयजल का उपयोग करना बेहद आवश्यक है! निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर क्लोरीन टैबलेट वितरण कर रहे हैं।

निगम के स्वास्थ्य अमला, मितानीन व स्वास्थ्य कार्यकर्ता इन दिनों भिलाई निगम क्षेत्र के रहवासी क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं जल जनित एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु साफ व उबला हुआ पानी पीने व सर्दी, खांसी या बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रहे है, अशुद्ध पानी से होने वाले पीलिया जैसे बीमारी से लोग ग्रसित न हो इसे देखते हुए घरों में क्लोरीन टैबलेट वितरण किया जा रहा है

साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि क्लोरीन टेबलेट का उपयोग अशुद्ध पानी को साफ करने के लिए ही करें यदि पानी पहले से शुद्ध व पीने योग्य है तो क्लोरीन टेबलेट को डालने की आवश्यकता नहीं है! वार्ड वार क्लोरीन टेबलेट वितरण -जोन क्रमांक 01, वार्ड 01 जुनवानी में 360 नग, वार्ड 02 स्मृतिनगर में 320 नग, वार्ड 03 नेहरू नगर में 250 नग, वार्ड 04 राधिका नगर में 320 नग, वार्ड 05 लक्ष्मी नगर में 310 नग, वार्ड 06 सुपेला में 400 नग, वार्ड 07 फरीद नगर में 240 नग, वार्ड 08 अवंतीबाई चैक में 220, वार्ड 09 पुरानी बस्ती में 322 नग, वार्ड 12 कान्ट्रेक्टर काॅलोनी में 345 नग, वार्ड 69 हुडको में 250, वार्ड 70 हुडको में 190 नग क्लोरीन टैबलेट वितरण किया गया। इसी प्रकार जोन क्रं. 02 के वार्ड 27 घासीदास नगर में 1000 नग, वार्ड 20 हाउसिंग बोर्ड में 600 नग,

वार्ड 17 वृन्दानगर एवं अर्जुननगर में 200 नग, वार्ड 15 वैशालीनगर में 400 नग, वार्ड 28 छावनी चैक ड्राइवर लाईन में 1000 नग, वार्ड 29 शिव मंदिर तथा गौरी गौरा लाईन में 500, वार्ड 30 राम मंदिर क्षेत्र में 1000 नग, वार्ड 31 मस्जिद एरिया एवं शिव शंकर नगर में 1000 नग, वार्ड 32 इन्द्रा चैक, संजय नगर, बिहारी मोहल्ला एवं सिंधी मोहल्ला में 1000 नग, वार्ड 33 क्रांति मार्केट बस्ती, शिव मंदिर लाइन में 700 नग, वार्ड 34 एकता नगर में 500 नग, वार्ड 35 केनाल रोड, गायत्री मंदिर बस्ती में 700 नग, वार्ड 36 गौतम नगर बस्ती, मराठी मोहल्ला,हामिद वेग लाईन में 1000 नग, वार्ड 37 सोनिया गांधी नगर में 900 नग, वार्ड 38 मोची मोहल्ला,भारत माता मार्केट में 1000 नग, वार्ड 39 अटल आवास में 1000 नग क्लोरीन टेबलेट वितरण किया गया। जोन 03 के वार्ड 21 सुंदरनगर, बैकुंठधाम वार्ड 24 शारदापारा व वार्ड 25 संतोषीपारा के क्षेत्र में भी क्लोरीन टेबलेट वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *