बच्ची की योगी से गुहार… एडमिशन का सपना होगा साकार

लखनऊ 01 सितम्बर (SHABD) : कानपुर की मायरा ने जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एडमिशन की गुहार लगाई जिस पर सीएम ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया। मुरादाबाद की वाची और गोरखपुर की पंखुड़ी की समस्याओं का भी समाधान हुआ जिससे वे प्रतिष्ठित विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। सीएम ने मायरा से डॉक्टर बनने की इच्छा सुनकर उसे चॉकलेट दी और परिवार को एडमिशन का आश्वासन दिया।