धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया गया

रायपुर । हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के संरक्षक श्री कुलदीप जुनेजा जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन द्वारा उनकी शहादत की याद में गरीबों को कम्बल वितरण के साथ साथ फल वितरण किया गया और धर्मार्थ खुन जाँच केंद्र एम्बुलेंस सेवा को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसमे खुन एवं पेसाब की सभी जाँच मार्केट से कम नाम मात्र शुल्क मे उपचार किये जायेंगे।

गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म की रक्षा के लिए चांदनी चौक दिल्ली में अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें हिन्द की चादर की उपाधि दी गई।
इस कार्यक्रम में दिलीप सिंह होरा, पार्षद रितेश त्रिपाठी, एल्डरमेन सुनील छतवानी, प्रदेश अध्यक्ष दलजीत चावला, सस्थापक हरपाल भमरा, कार्यकारी अध्यक्ष लबली अरोरा, बाबा बुड्डा साहिब गुरूद्वारा प्रधान हरकिशन सिंह, उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह होरा, रोमी भल्ला, टोनी सिंह, महासचिव बलजीत सिंह भल्ला, हनी जुनेजा, रंजीत सिंह अरोरा, जागीर सिंह, गुरभेज सिंह, गुरचरण सिंह, मन्दीप सिंह, जिला अध्यक्ष मोनू सलूजा, रंजीत मक्कड़, राकेश नड्गे, सचिन अग्रवाल, कमल गृत्लह्रे, सेवक सिंह आदि कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *