
30 August लखनऊ (SHABD):जम्मू के कटड़ा स्थित मां वैष्णो देवी भवन मार्ग पर 26 अगस्त को हुए भीषण भूस्खलन हादसे में आगरा के चार और खेरागढ़ के एक युवक सहित पांच लोगों की मौत के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल ने गहरा शोक व्यक्त किया। एसपी सिंह बघेल रकाबगंज क्षेत्र के कुमारपाड़ा पहुंचे और मृतक अर्जुन सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान करेगी। अर्जुन सिंह का परिवार 24 अगस्त को मुंडन कराने के लिए नौ सदस्यीय दल के साथ वैष्णो देवी गया था, जहां 26 अगस्त को हुए भूस्खलन में पांच की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
