पटना:गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 99 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज

30 अगस्त,पटना (SHABD) :राजधानी पटना के गांधीघाट में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज प्रातः 6:00 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 99 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका गहराने लगी है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार, गंगा नदी के जलस्तर में

अगले 24 घंटे यानी कल सुबह 8:00 बजे तक लगभग 3 सेंटीमीटर की और वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। यदि ऐसा होता है, तो नदी का जलस्तर और अधिक खतरनाक स्थिति में पहुंच सकता है।

विभाग ने संबंधित प्रशासनिक इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पटना के निचले इलाकों, जैसे दीघा, कच्ची दरगाह और नदी किनारे के अन्य मोहल्लों में निगरानी बढ़ा दी गई है। संभावित बाढ़ के मद्देनज़र राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों को भी तेज कर दिया गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।