
27 अगस्त, पूर्णिया (SHABD):आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
एयरपोर्ट उद्घाटन की तारीख तय होने के बाद पूर्णिया वासियों में जबरदस्त उत्साह है। वर्षों से एयरपोर्ट की माँग कर रहे स्थानीय संगठनों और भूख हड़ताल करने वालों में भी खुशी की लहर है।
स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने बताया कि “चार साल पहले हमने पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना देखा था और इसके लिए लंबे समय तक संघर्ष किया। आज यह सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से पूर्णिया को यह ऐतिहासिक तोहफा मिला है।”
वहीं राजीव सिंह, जो लंबे समय से इस परियोजना के समर्थन में सक्रिय रहे हैं, ने कहा कि “एयरपोर्ट खुलने से पूर्णिया की पहचान राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास होगा। हम इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।”
