अर्जुनी – राज्य शासन के आदेशानुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी के दर्ज सत प्रतिशत बच्चों को सूखा खाद्य सामग्री 40 दिवस हेतु सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए वितरित किया गया।सूखा खाद्य सामग्री के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थियों को 6 किलोग्राम चावल एवं 1कि. 200 ग्राम दाल उपलब्ध कराया गया । उक्त सामग्री का वितरण बंद पैकेट मे गंगा महिला स्व-सहायता के सहयोग एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन मे किया गया।सूखा खाद्य सामग्री वितरण के पूर्व संध्या पर कोटवार के माध्यम से गांव मे मुनादी करवाकर ग्राम वासियों को आवश्यक निर्देश प्रसारित किया गया था ।
मुख्यमंत्री जी के अपील अनुरूप पालको को कोरोना वायरस के संबंध मे जागरूक करते हुए इस बीमारी से बचने के उपाय बताया गया। उनसे आग्रह किया गया कि आप सभी अपने घर के अंदर ही रहें । किसी आवश्यक कार्य हेतु बच्चों एवं बुजुर्गों को बाहर ना भेजकर स्वयं कार्य करने हेतु बाहर निकलिए। परिवार के सभी सदस्यों के हाथ को साबुन से कम से कम 18 सेकंड तक रगड़ कर साफ पानी से हाथ धोइए। जो परिवार पलायन से या कही दूसरे राज्यों से घुमाकर आए है उनके संपर्क मे आने से बचना है ।
खाद्य वितरण के दौरान कुछ बच्चों के पालक विद्यालय नही पहुँच पाए थे उनके घर जाकर सूखा खाद्य सामग्री का वितरण बंद पैकेट मे किया गया । यह कार्यक्रम श्री ईश्वर प्रसाद रजक( प्रधान पाठक) के मार्गदर्शन मे शिक्षक द्वय श्री गजपति प्रसाद ध्रुव एवं श्री हेम कुमार देवांगन के सहयोग से सफलता पूर्वक संचालित किया गया । गंगा महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं महिला सदस्यों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्व क संपन्न किया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी परिवार समस्त पालको का आभार व्यक्त किया।