रायपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव कार्यक्रम में जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमे सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया गया तथा योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान योजना के संबंध में पापम्पलेट वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक रायपुर जिला में कुल 12 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। शेष बचे हितग्रहियों हेतु योजना के पंजीकृत शासकीय चिकित्सालयों एवं चॉइस सेंटर में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।