महापौर एजाज ढेबर की पहल पर रायपुर स्मार्ट सिटी की सड़क पर उतरी सेनेटाइजर स्प्रेयर मशीन

10 लोगों का काम अकेले कर एक बार में 240 लीटर दवा का छिड़काव करेगी यह मशीन

रायपुर । रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर की पहल पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर निगम ने एल्कोहलिक स्प्रे के लिए यांत्रिक तरीका निकाला है। रायपुर व दुर्ग के फैब्रिकेटर्स की मदद से एक ऐसा चलित वाहन तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से एक बार में 240 लीटर दवा का छिड़काव किया जा सकता है।

नगर निगम कमिश्नर व स्मार्ट सिटी एम. डी. श्री सौरभ कुमार ने इस स्प्रेयर मशीन के कार्य प्रणाली की जानकारी ली और तत्काल इसे छिड़काव कार्य में लगाने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर आज जोन क्रमांक 2 के देवेंद्र नगर के सेक्टर इलाके के भीतरी क्षेत्रों में छिड़काव भी आज से ही शुरू कर दिया गया है।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जी.एम. तकनीकी श्री एसके सुंदरानी ने इस संबंध में बताया कि इस तिपहिया वाहन की खासियत यह है कि शहर की चौड़ी सड़कों से लेकर 4 फीट की गलियों में भी इसका उपयोग किया जाएगा। इससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा सकता है।

इस मशीन के टैंक से एल्कोहलिक सल्यूशन का छिड़काव इस वाहन नोजल के माध्यम से किया जाता है। साथ ही छिड़काव की मात्रा भी नोजल से ही कंट्रोल किया जाता है। इस मशीन के उपयोग से मेन पावर में भी कमी होगी, वहीं यह 10 व्यक्तियों के बराबर अकेले एक बार में दवा का छिड़काव कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *