जिला कांग्रेस ने कोविड-19 के प्रकोप में फंसे लोगों के मदद लिए विधायकों के संयोजन में बनाई समिति

बैकुंठपुर – कोरोना के संकट से उबरने जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर जनसेवा के काम में सत्तापक्ष की ओर से लोगों की यथोचित मदद के लिए कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले के तीनों विधायकों के मार्गदर्शन एवं संयोजन में विधानसभावार कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अनुभवी सक्रिय पदाधिकारियों को ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मिलकर काम कर जिले में कोरोना के रोकथाम संबंधी कामों की जिम्मेदारी सौंपते हुए कोरोना नियंत्रण समिति का गठन किया है।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरिया जिले में कोरोना को लेकर किये जाने वाले कार्यों के लिए जिला अध्यक्ष नजीर अज़हर, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह (काजू) तथा एन एस यू आई के प्रदेश महासचिव नीरज पाण्डेय की नियुक्ति की है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर ने कोरोना कोविड-19 के इस वैश्विक महामारी के दौर में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में समिति गठित कर कोविड-19 के रोकथाम एवं शासन के दिशानिर्देशों के लिए पदाधिकारियों को नियुक्त करने के साथ ही उन्होंने सभी को कहा है संकट के इस दौर में जहाँ पूरे विश्व में यह एक बड़े महामारी का रूप ले लिया है, जिससे विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित विश्व के सम्पूर्ण देश अपने समस्त कार्यों को छोड़कर इसके रोकथाम के लिए लगे हुए हैं।

ऐसे में प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों को बढ़ – चढ़कर प्रत्येक नागरिक को हाथ बटाने की आवश्यकता है, जिसके लिए गठित समिति में चिरमिरी के पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी को जिला समन्यवयक बनाते हुए यह समिति गठित की गई है। यह समिति प्रत्येक शहर, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर, मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए धनराशि भी जुटाएगी, जिसे प्रदेश के मुखिया को जिला कांग्रेस की ओर से भेजा जाएगा।

इस सम्बंध में प्रेस को जानकारी देते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त तथा क्षेत्र की हर समस्या के लिए संवेदनशील कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महन्त के द्वारा कोरिया व कोरबा जिले को 25 – 25 लाख देने के बाद जिला कांग्रेस की ओर से भी प्रदेश सरकार के किये जा रहे इन प्रयासों एवं गतिविधियों में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने और इस महामारी से कोरिया को बचाने की मंशा से जिले में विधायकों के मार्गदर्शन तथा संयोजन में यह समिति अपनी पूरे जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी।

इसमें विधानसभावार बनाये गए समिति में विधानसभा क्षेत्र – 01 भरतपुर-सोनहत में संयोजक भरतपुर-सोनहत विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों के साथ संयोजक सहयोगी के रूप में कृष्णा राजवाड़े (सोनहत), प्रभात सिंह (भरतपुर), सुश्री शैलजा सिंह (मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण), रामनरेश पटेल (मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण) एवं अविनाश पाठक (कटगोड़ी) शामिल किया गया है। साथ ही सुविधा के दृष्टिकोण से भरतपुर-सोनहत विधानसभा में सह – संयोजक के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षण राजेश साहू (मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण), गुलाब चौधरी (सोनहत), रामप्रसाद मानिकपुरी (कोटाडोल) शामिल हैं।

इसी क्रम में मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र 02 से संयोजक मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल हैं तथा संयोजक सहयोगी के रूप में शंकर राव (चिरमिरी), अशोक श्रीवास्तव (खड़गवां), रमेश सिंह (मनेन्द्रगढ़), अनिमेष सिंह (चिरमिरी), श्रीमती शगुफ्ता बख्स (मनेन्द्रगढ़) एवं सह – संयोजक के रूप में ब्लॉक अध्यक्षण सुभाष कश्यप (चिरमिरी), मनोज साहू (खड़गवां), राजेश शर्मा (मनेन्द्रगढ़ शहर), प्रमोद सिंह (जिला प्रवक्ता, चिरमिरी) शामिल किये गए हैं। बैकुंठपुर विधानसभा 03 में विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव को संयोजक एवं संयोजक सहयोगी में यवत सिंह (पटना), योगेश शुक्ला (पटना), प्रदीप गुप्ता (बैकुण्ठपुर), प्रवीर भट्टाचार्य (बैकुण्ठपुर), आशीष डबरे (बैकुण्ठपुर) को जिम्मेदारी दी गई है।

साथ ही सह – संयोजक के रूप में ब्लॉक अध्यक्षण अजय सिंह (बैकुण्ठपुर शहर), दीपक गुप्ता (बैकुण्ठपुर नगर), भूपेंद्र यादव (चरचा) व नीलेश पांडेय (पटना) के साथ ही साथ समिति के देखरेख एवं निगरानी समिति में चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, चरचा नगर पालिका अध्यक्ष इंजीनियर अजीत लकड़ा, झगराखण्ड नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडेय, खोंगापानी के पार्षद विवेक चतुर्वेदी उपाध्यक्ष राजाराम कोल, लेदरी के पूर्व अध्यक्ष विष्णु दास, बैकुंठपुर जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू, मनेद्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, जनकपुर उपसरपंच अंकुर सिंह, सोनहत जनपद अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह एवं जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति सिंह को शामिल किया गया है।

साथ ही जिले के कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित सभी नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, सरपंच समिति में पदेन सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर ने पदाधिकारियों को कांग्रेस के परंपरा एवं सिद्धान्तों के अनुरुप देशसेवा एवं मानव सेवा के इस पुनीत कार्यों में मोर्चा संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ परस्पर तालमेल बनाते हुए बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के परिपालन में प्रशासन के साथ मिलकर अपने – अपने स्तर पर लोगों की मदद के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *