बीमार पड़ने पर तत्काल इलाज उपलब्ध कराएं: डीजीपी
रायपुर डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने सभी एसपी को निर्देशित किया है कि लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को बेहतर भोजन और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा है कि यह जिम्मेदारी समस्त रक्षित निरीक्षकों की होगी कि उनके जिले में लगे बल को भोजन और पेयजल की कोई समस्या ना हो।
यदि कहीं स्वयं सेवी संगठन और विशेष पुलिस अधिकारी सेवाएं दे रहे हों तो उन्हें भी उक्त सुविधाएं प्रदान की जाएं। आवश्यक है कि ड्यूटी के दौरान कोई कर्मचारी बीमार ना पड़े। यदि किसी कर्मचारी का स्वास्थ्य खराब होता है तो तत्काल पर्याप्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएं।