रायपुर, 01 अक्टूबर 2021/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 02 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शायर हाजी हसन अली ’हसन’ की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने श्री हसन के उर्दू भाषा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को याद करते हुए कहा है कि श्री हाजी हसन अली ‘हसन‘ ने हिन्दी से उर्दू पढ़ना-लखना सीखने के लिए कई किताबें लिखी, इससे दोनों भाषाओं को सीखने और समझने में रूचि रखने वालों को आसानी हुई है। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में राज्य अलंकरण की स्थापना की है। श्री बघेल ने कहा है कि उनका साहित्य उर्दू भाषा को जन सामान्य में प्रचलित करने के लिए रौशनी देता रहेगा।