रायपुर: रायपुर प्रेस क्लब में कोरोना वायरस की राष्ट्रीय आपदा के समय छत्तीसगढ़ सरकार से मीडिया कर्मियों की सुरक्षा एवं हित संरक्षण के लिए गुहार लगाई है। रायपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा है कि कोरोना वायरस के राष्ट्रीय आपदा के समय छत्तीसगढ़ सरकार के मार्गदर्शन में राज्य का मीडिया कंधे से कंधा मिलाकर राज्य और जनता के हितों में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है ऐसे में पत्रकार साथी और सभी प्रेस कर्मचारी इस कठिन दौर में अपनी और अपने परिवार की चिंताओं की परवाह न करते हुए जनहित के कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में जब शासकीय तंत्र को इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और उनके जीवन तथा स्वास्थ्य की आवश्यकता को देखते हुए सुरक्षा एवं बीमा जैसे राहत पैकेज दिए जा रहे हैं तब मीडिया कर्मियों के साथ बिना किसी सुरक्षा और सुविधा के अपनी जान दांव पर लगाकर निरंतर काम कर रहे हैं
ऐसी स्थिति में पत्रकार साथियों एवं प्रेस कर्मचारियों को तत्काल ₹200000 की राशि का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाए रायपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया कि मीडिया संस्थानों के प्रबंधन को यह निर्देश दिया जाए कि मीडिया कर्मियों को लगातार कार्यालय आने की पाबंदी से मुक्त किया जाए और पत्रकार साथियों को समाचार संप्रेषण के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएं.