मार्च के वेतन से राहत कोष में जमा होगी राशि
रायपुर,छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण के उपायों एवं प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देंगे। छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन रायपुर से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का मार्च 2020 के वेतन से एक या एक से अधिक दिन के वेतन की राशि कटौती करके मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा।
बजट शीर्ष में राशि जमा की करने की सुविधा ई-पेरोल साप्टवेयर के तहत उपलब्ध करा दी गई है। कटौती सहित वेतन देयक तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत करने का दायित्व संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी का होगा। एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए विभिन्न कर्मचारी अधिकारी संघो ने शासन को ज्ञापन प्रस्तुत किया है।