कलेक्टर श्री धावड़े ने दी बधाई व शुभकामनाएं
कोरिया 12 सितम्बर 2021/ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की गणित विषय में उपलब्धियों का ऑनलाइन आंकलन किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय, महलपारा, बैकुंठपुर, जिला कोरिया के 7 विद्यार्थियों ने प्रथम तीन स्थानों में अपनी जगह बनाई, जिसमें प्राथमिक स्तर से दिव्यांश सिंह कक्षा चौथी ने तीसरा स्थान, सार्थक गुप्ता कक्षा पांचवी ने तीसरा स्थान, माध्यमिक स्तर से अंशिका सिंह कक्षा आठवीं ने प्रथम स्थान, पीयूष यादव कक्षा आठवीं ने तीसरा स्थान, हाई स्कूल से आयुष यादव कक्षा नवमी ने तीसरा स्थान, प्रियम तिर्की कक्षा दसवीं ने तीसरा स्थान तथा हायर सेकेंडरी से नीलकमल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई प्रेषित है एवं उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं दी हैं।
ओलंपियाड में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय में 10 हजार 466 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें प्राथमिक स्तर के 2411, माध्यमिक स्तर के 3860, हाई स्कूल स्तर के 3045 और हायर सेकेण्डरी स्तर के 1149 विद्यार्थी शामिल हुए थे। प्रत्येक विषय का मॉक टेस्ट विद्यार्थियों को अभ्यास कराया गया। आंकलन को चार स्तर प्राथमिक स्तर कक्षा तीसरी से पांचवी तक, माध्यमिक स्तर कक्षा 6वीं से 8वीं तक, हाई स्कूल स्तर कक्षा 9वीं एवं 10वीं और हायर सेकेण्डरी स्तर कक्षा 11 एवं 12वीं में विभाजित किया गया। विद्यार्थियों के प्राप्तांक के आधार पर विद्यालय, जिला एवं राज्य स्तर पर विद्यार्थियों की रैंकिग के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जा रहा है, विद्यार्थियों की उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, प्राचार्य आर. एल. त्रिवेदी एवं समस्त स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।